शिल्पा शेट्टी और कुशा कपिला अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुखी’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। फिल्म ‘सुखी’ का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है।
फिल्मी दुनिया में अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी करने को पूरी तरह तैयार हैं। इससे पहले शिल्पा शेट्टी साल 2021 में भाग्याश्री के बेटे के साथ फिल्म निकम्मा में भी नजर आई थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब शिल्पा शेट्टी अपनी इस फिल्म से एक हाउस वाइफ के किरदार में धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं।
सामने आए ट्रेलर में दिखाया गया है कि शिल्पा शेट्टी (सुखी) कैसे अपने परिवार की जिम्मेदारियों में खुद को ही भूल गई हैं। पूरा दिन घर की जिम्मेदारियों में वह अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाती हैं फिर एक दिन अचानक उनकी फ्रेंड्स मिलकर कहीं बाहर ट्रिप जाने का प्लान करते हैं और सुखी उसे जाने से मना करते हुए कहता है कि बच्चे का एग्जाम है और तुम्हें बाहर घूमने जाने की लगी है, ये सुनकर शिल्पा हैरान हो जाती हैं और फ्रेंड के साथ ट्रिप पर निकल जाती हैं। कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर को देखकर उनके फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
शिल्पा शेट्टी की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सुखी’ में एक्ट्रेस कुशा कपिला, किरण कुमार, पूर्णिमा राठौड़, दिलनाज़ ईरानी, विनोद नागपाल, पवलीन गुजराल, एक्टर चौतन्य चौधरी और अमित साध जैसे कई दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं। शिल्पा शेट्टी की ये मजेदार फिल्म ‘सुखी’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म से सोनल जोशी बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रही है। ‘सुखी’ भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित है।