सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज अपने विधानसभा भ्रमण के दौरान बढ़नी पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में बढ़नी नगर पंचायत के लोगों से मुलाक़ात की। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा प्रमुख रूप से बढ़नी नगर पंचायत की तीन समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।
नगर पंचायत अंतर्गत हनुमान मंदिर, शिव मंदिर और गायत्री मंदिर के समीप मॉडर्न जिम खोला जा रहा है, जिससे आध्यात्मिक क्रियाकलापों में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष से इस जिम को कहीं और स्थानांतरित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही श्री वर्मा ने आश्वस्त किया है कि अगर इस दिशा में उचित कार्यवाही नहीं होती है तो इस प्रकरण को नगर विकास मंत्री से भी साँझा करेंगे।
विधायक को लोगों ने बताया कि बढ़नी रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के ऊपर भी बनने वाले ओवर ब्रिज का एलाइंगमेंट जो पश्चिम दिशा की ओर सुनिश्चित है उसको पूरब की ओर करने की योजना बन रही है, जिससे आम जनों को आवागमन व अन्य तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इस विषय में वहाँ के स्थानीय लोगों की माँग पर विधायक श्री वर्मा ने समस्या को रेल मंत्री के समक्ष रखने हेतु आश्वस्त किया है।
बढ़नी नगर पंचायत अंतर्गत मुड़ीला अम्बेडकर नगर में निर्माणाधीन रेलवे वॉशिंग पिट के दीवार के अधीन स्थानीय लोगों के घरों का दरवाज़ा आ गये हैं, जिससे उनके घर से निकलने हेतु सड़क का अभाव हो गया है। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधायक श्री वर्मा ने जिलाधिकारी को सूचित करने एवं ज़रूरत पड़ने पर रेल मंत्री को भी अवगत कराने का आश्वासन उपस्थित लोगों को किया।