उतरौला (बलरामपुर)। सोमवार को श्रीराम तीर्थ चौधरी पी0जी0 कॉलेज इमिलिया बनघुसरा में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार को महाविद्यालय में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया, जिसमें बीएड, बीएससी, बी0ए0, बीकॉम व एम0ए0 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यात्रा का शुभारंभ महाविद्यालय कैम्पस से प्रबन्ध निदेशक शुभम वर्मा ने किया। छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ इस यात्रा को बदलपुर चौखड़िया इमिलिया बनघुसरा होते हुए मधुपुर तिराहा तक ले गए जहां पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों द्वारा इस यात्रा का स्वागत व अभिनन्दन किया गया तत्पश्चात पुनः महाविद्यालय में वापस आकर राष्ट्रगीत के साथ समापन किया गया।
महाविद्यालय के प्रशासक एवं प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर एचडी वर्मा ने समापन भाषण देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में कवि सम्मेलन, रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद आदि का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर पीएम मोदी ने पिछले साल 22 जुलाई को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया है जिससे हम अपनी आजादी की लड़ाई व महापुरुषों के बलिदान को याद रखें व उनसे प्रेरणा लें।
कार्यक्रम का संचालन जंतु विज्ञान प्रवक्ता के0के0 मिश्र ने किया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के सलाहकार डॉक्टर रमाकांत वर्मा, क्षेत्रीय विधायक व संरक्षक राम प्रताप वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम समाज को राष्ट्रीय एकता के साथ साथ सेवा सदभावना व कर्मठता का बोध कराता है जो बहुत ही प्रेरणादायक है। इसके द्वारा हम अपने देश के अमर बलिदानियों को याद करके उनके चरित्र को स्वयं में उतारने का प्रयास करते हैं।
कार्यक्रम में राम सरन सिंह, चन्द्रमणि वर्मा, मंशाराम यादव, मोहम्मद सैफ, श्रीकांत विमल, सी0एम0 वर्मा, संदीप यादव, संदीप गुप्ता, डीके तिवारी, बच्छराज वर्मा, राजकुमार वर्मा, मानबहादुर, रामजानकी गुप्ता, रीना वर्मा, गोपाल नारायण आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।