हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आँगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं के समायोजन के संबंध में बैठक हुई।
बैठक में उन आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं को बुलाया गया, जिनके समायोजन के मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि समायोजन में शासनादेश का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं से उनकी समस्याएं सुनी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को नियमों के आलोक में तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि समायोजन में कार्यालय के अभिलेखों में दर्ज निवास प्रमाण पत्र का ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने मौके पर समायोजन के 8 मामलों को निस्तारित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, संबंधित अधिकारी गण व संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां व सहायिकाएं उपस्थित रहीं।