हरदोई। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा गोष्ठी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद में बीज और उर्वरक की प्रर्याप्त व्यवस्था है। निर्धारित सरकारी मूल्य पर किसानों को बीज एवं उर्वरक वितरण किया जायेगा तथा अधिकारी इस पर निगरानी भी रखेगें। जिलाधिकारी ने किसानों से यह अनुरोध किया गया कि किसान भाई अपने खेत में फसल अवशेष /पराली न जलायें। इसकी लखनऊ से सैटेलाइट के माध्यम से निगरानी की जा रही है, जो भी किसान अपने खेत में पराली / मकरहरा जलाने की घटना करेगा, उसकी सूचना सैटेलाइट के माध्यम से जिले पर भेजी जाती है। घटना का सत्यापन कराने पर पराली जलाने की घटना की पुष्टि होने पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशानुसार 02 एकड़ तक रू0 2500.00, 05 एकड़ तक रू0-5000.00 एवं 05 एकड़ से अधिक होने पर रू 15000.00 अर्थदण्ड लगाने की बाध्यता है। इसलिए किसान भाई अपने खेत में पराली / मकरहरा में आग न लगायें।
उन्होंने कहा कि किसान भाई अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार से निःशुल्क वेस्ट डिकम्पोजर प्राप्त कर सकते है। किसान भाई वेस्ट डिकम्पोजर की एक सीसी को 200 लीटर पानी एक ड्रम में घोल तैयार कर पराली/ कूड़ा-करकट पर छिड़काव करने से पराली सड़कर कम समय में अच्छी खाद तैयार हो जायेगी, जिसे कृषक अपने खेतों में खाद के रूप में प्रयोग कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर किसानों को पावर स्प्रेयर मशीन, निःशुल्क राई के मिनीकिट्स बीज एवं वेस्ट डिकम्पोजर भी वितरित किये। डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, हरदोई द्वारा किसानों को कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा, सोलर पम्प योजना, कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होंने किसानों को बताया जिन किसानों की ईकेवाईसी नहीं है वह अपनी ईकेवाईसी अवश्य करा लें, जिससे उन्हें पद्रवी किस्त का लाभ प्राप्त हो सके।
डा० ए०के० तिवारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई द्वारा किसानों को सुझाव दिया कि किसान भाई तिलहनी एवं दलहनी फसलों की खेती अवश्य करे। इसमें लागत कम आती है तथा भूमि की उवर्रा शक्ति बढ़ती है। किसान भाई अपनी फसलों में सन्तुलित मात्रा में उवर्रकों का इस्तेमाल करे। गोष्ठी के उपरान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का भी आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं का समाधान जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया है।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामलखन पाठक द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम नीमी में आने वाली विद्युत लाइन के तारो को बदला जा रहा है किन्तु क्षतिग्रस्त / बदले जाने योग्य बिजली के खम्भों को नहीं बदला जा रहा है, जिससे कभी भी दुर्घटना में जनहानि हो सकती है। कृषक उदय प्रताप सिंह नि0 ग्राम नीमी द्वारा अवगत कराया गया कि त्रुटिपूर्ण बिलों को सही करने हेतु कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया किन्तु बिल अभी भी ठीक नहीं हुआ है। मंयक सिंह चौहान, उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन द्वारा अवगत कराया कि ग्राम पंचायत हिन्दुनगर तथा खटेली आदि दर्जनों गावों छुट्टा जानवर घूम है जिन्हे संरक्षित करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिलाधिकारी ने उपरोक्त शिकायतों के निस्तारण हेतु पी0डब्लू0डी0, बिलजी विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की जांच कर एक सप्ताह में इसका निराकरण कराये।
जिलाधिकारी ने विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड भरावन में चार धान कय केन्द्र स्थापित किये जाये तथा किसानों की धान खरीद निर्धारित समर्थन मूल्य पर समय से सत्यापन कर करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला वनाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, डी०डी०एम नाबार्ड, सहायक अभियन्ता, राष्ट्रीय जल प्रबन्ध मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, कृषि विपणन अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता, पी0डब्लू0डी० एवं वैज्ञानिक के०वी०के०. हरदोई, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।