सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने क्षेत्र की आशा बहनों की सराहना करते हुए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा कि गर्भावस्था में महिलाओं के साथ उनका अत्यधिक सहयोग रहता है और आशा बहनों के कर्मठता से ही बहुत सारे लाभ गर्भवती महिलाओं को मिलता रहता है।
विधायक विनय वर्मा ने आज शोहरतगढ़ ब्लॉक परिसर में 110 आशा बहनों को दिवाली त्यौहार पर उपहार स्वरूप साड़ी और मिठाई देकर उनका स्नेह प्राप्त किया।