उतरौला (बलरामपुर)। सहकारी गन्ना समिति उतरौला की वार्षिक साधारण सभा की बैठक गन्ना सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में किसानों ने बजाज चीनी मिल द्वारा नियमित भुगतान न किए जाने से नाराजगी जताते हुए बीसीएम ग्रुप के मनकापुर चीनी मिल को सप्लाई देने की मांग उठाई है। इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी आर एस कुशवाहा ने कहा कि गन्ना किसानों के हर समस्या का समाधान करने का कोशिश किया जाएगा। उन्होंने गाना रकबा बढ़ाने पर जोर दिया।
इस मौके पर पूर्व गन्ना चेयरमैन अतीक अहमद खान ने कहा कि बजाज चीनी मिल किसानों का शोषण कर रही है। नियमित भुगतान न होने से तमाम किसानों की ज़रूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं, जिससे किसान तंगहाली में जीने को मजबूर है। ऐसी स्थिति में बजाज चीनी मिल इटई मैदा को गन्ने की सप्लाई दिया जाना संभव नहीं है।
किसान नेता जीवन लाल यादव ने कहा कि इस बार बगल के चीनी मिल मनकापुर को सप्लाई दिया जाए, जिसका भुगतान समय से हो रहा है जिससे किसानों को भुगतान की समस्या से छुटकारा मिल सके।
सचिव अविनाश सिंह व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने ने किसानों की मांग को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। बजाज चीनी मिल जीएम केन संजीव शर्मा ने कहा कि जनवरी से पहले बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किया जाना संभव नहीं है।
इस मौके पर भुर्रे खां, इबरार खां, अवकात अली व रामायण पांडे आदि मौजूद रहे।