33 C
Lucknow
Thursday, September 28, 2023

सीडीओ की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जरूर पढ़े

अलीगढ़। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता के नवीन 37 कार्यक्रमों के लिए माह अगस्त की समीक्षा की गयी।

माहवार ग्रेडिंग समीक्षा के दौरान समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति खराब पाई गयी। स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान गोल्डन कार्ड, परिवार नियोजन एवं निर्माण कार्यों की प्रगति में शिथिल कार्याें के चलते जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जनपद की ग्रेडिंग को प्रभावित करने में पीछे नहीं हैं। सीडीओ ने सामूहिक विवाह योजना में अब तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण न करने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सितम्बर मासान्त तक सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग में निर्माणाधीन भवनों के सम्बन्ध में सीएमओ ने बताया कि द्वितीय किश्त का आवंटन न होने से निर्माण कार्य बाधित हुए हैं।

विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि सभी 132 टेल पूरी हो गयी हैं, सिल्ट सफाई का भी कार्य पूर्ण हो चुका है। भुगतान की कार्यवाही सितम्बर मासांत तक पूर्ण कर ली जाएगी। निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरांत कोई प्रकरण लंबित नहीं पाया गया। किसान सम्मान निधि योजना में 176 किसानों का डाटा तहसील स्तर पर लंबित है। निराश्रित गौवंश संरक्षण में 4800 लक्ष्य के सापेक्ष 3817 गौवंशों को सहभागिता योजना में लाभार्थियों को दिया गया। चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने सीएमओ को निर्देशित किया कि ऐसे चयनित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ जो योगदान नहीं कर रहे हैं अथवा नियमित रूप से अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं, उन्हें नोटिस देकर सेवा से पृथक किया जाए।

सीएमओ ने बताया कि आरबीएसके योजना में जन्मजात दोषयुक्त 60 बच्चों को उपचारित किया गया है। जननी सुरक्षा योजना में शत-प्रतिशत भुगतान न किए जाने पर सीडीओ ने प्राथमिकता से भुगतान के निर्देश दिये। सीएमओ ने बताया कि जनपद में 310 हैल्थ एण्ड वैलनेस संेटर्स के माध्यम से चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

समीक्षा के दौरान सीडीओ ने निर्देशित किया कि प्रतिबन्धित प्लास्टिक के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जाए। डीपीआरओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 852 सामुदायिक शौचालय संचालित हैं। 376 पंचायत भवन निर्माण के लिए स्थल चयन हो गया है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। कायाकल्प योजना में 650 आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में कार्य कराए जा रहे हैं। अमृत योजना में जल निगम द्वारा बताया गया कि 02 परियोजनाएं संचालित हैं, जल्द ही पूर्ण कर ली जाएंगी।

लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने विभागीय, तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों का समय से सत्यापन सुनिश्चित कराएं, ताकि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समय से प्राप्त हो सके। सीडीओ ने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जो प्रगति आनी चाहिए वह प्रगति प्राप्त नहीं हो रही है। उन्होंने बीएसए को विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिये।

बैठक में सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, डीएफओ दिवाकर वशिष्ठ, डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा, डीएचओ डा0 धर्मेन्द्र सिंह, डीएसटीओ संजय कुमार, डीएसओ अभिनव सिंह, डीपीओ श्रेयश कुमार, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह समेत समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
haze
33 ° C
33 °
33 °
46 %
2.1kmh
40 %
Thu
33 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
35 °
Mon
34 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

बार्मिघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी

बर्मिंघम। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ब्रिटेन दौरे के दूसरे दिन बर्मिंघम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु आयोजित रोडशो...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img