अलीगढ़। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा औषधि निरीक्षक सुनील कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल एवं दीनदयाल हॉस्पिटल के पैथोलॉजिस्ट डॉ मेदांत मिश्रा के साथ मिथिराज हॉस्पिटल स्थित बापू ब्लड बैंक, क्वारसी चौराहे स्थित अलीगढ़ चौरिटेबल ब्लड सेंटर एवं जे0डी0 हॉस्पिटल स्थित ब्लड सेंटर का निरीक्षण किया गया।
सीडीओ को बापू ब्लड बैंक निरीक्षण के समय डॉ0 अशोक कुमार एवं तकनीकी स्टाफ उपस्थित मिलेे। ब्लड बैंक में सभी जरूरी उपकरण सही अवस्था में पाये गये। रक्त कोष से संबंधित प्रपत्रों पर चिकित्सक के हस्ताक्षर नहीं मिले, ब्लड बैंक में साफ-सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पायी गई। दीवारों और छत पर सीलन व फंगस देखने को मिली। ब्लड बैंक से संबंधित दूषित अवशेष को नष्ट करने वाला उपकरण खराब, दवाई मानक से कम थी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने डोनर के मोबाइल नंबर पर वार्ता कर सत्यापन किया। क्वारसी चौराहा स्थित अलीगढ़ चौरिटेबल ब्लड सेंटर में निरीक्षण में डॉ आजम अंसारी और सभी तकनीकी कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार जे डी हॉस्पिटल में डॉ निखिल वार्ष्णेय उपस्थित मिले।
सीडीओ ने निरीक्षण में पायी गयी कमियों को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि हॉस्पीटल और ब्लड बैंक जैसे संवेदनशील और अति महत्वपूर्ण स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था सर्वाेच्च प्राथमिकता में होनी चाहिए। सभी आवश्यक उपकरण एवं दवाएं हर समय उपलब्ध रहें। ब्लड बैंक जैसी संवेदनशील जगहों पर कुशल एवं तकनीकी रूप से दक्ष स्टाफ को ही रखा जाए। रोगियों एवं तीमारदारों से सद््व्यवहार रखा जाए और उनसे निर्धारित शुल्क ही लिया जाए।