सैमसंग ने भारत में सैमसंग गैलेक्सी F14 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने F-सीरीज के स्मार्टफोन में 13-बैंड 5जी सपोर्ट के साथ 5Nm का सेग्मेंट फर्स्ट प्रोसेसर और 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है।
इस हैंडसेट को कंपनी के पुराने गैलेक्सी A13 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपए और 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपए रखी है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं। फोन की बिक्री 30 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बायर्स इसे फ्लिपकार्ट और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से भी खरीद सकेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी F14 5जी में सेग्मेंट फर्स्ट 5Nm का इन-हाउस Exynos 1330 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4जीबी/6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, बेहतर मल्टीटास्किंग और गैमिंग के लिए 6जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम का सपोर्ट मिलता है।
हैंडसेट एंड्रॉयड 13 बेस्ड ONE UI कोर 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। कंपनी इस OS को दो बार अपग्रेड करने और चार साल तक के सिक्योरिटी अपडेट का ऑप्शन दे रही है। ये सॉफ्टवेयर क्लीयर वॉइस कॉल के लिए AI वॉयस बूस्ट, कस्टमाइज्ड कॉल बैकग्राउंड, स्टेक्ड विजेट्स, स्प्लिट व्यू के साथ मल्टीटास्किंग, फोन के बीच क्विक शेयर, प्राइवेसी और सिक्योरिटी डैशबोर्ड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ IPS LCD डिसप्ले दिया गया है। वहीं, सेल्फी शूटर के लिए वॉटरड्रॉप नॉच और फ्रंट पर 5 लेयर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें f/1.8 अपर्चर और स्म्क् फ्लैश के साथ 50LED का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।