बलरामपुर। सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग के बरहवा रेंज के जंगल में पेड़ों की अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसएसबी तथा वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 19 बोटा जंगली सागौन लकड़ी के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
वन विभाग के एसडीओ माता बक्श सिंह ने बताया कि रविवार को एसएसबी बरहवा नाका के जवान तथा बरहवा रेंज के वन दरोगा सूरज पांडेय और वनरक्षक धीरेंद्र कुमार की संयुक्त टीम द्वारा बैलगाड़ी से लादकर ले जाते समय चार आरोपी लक्ष्मण निवासी बरहवा मोहम्मद शरीफ व सुखराज निवासी भरपुरचेतिया तथा बरकतउल्ला निवासी लंबीकोहल थाना हरैया जनपद बलरामपुर को 19 बोटा जंगली सागौन लकड़ी के साथ पकड़ कर जेल भेजा गया है। पकड़ी गई लकड़ी और बैलगाड़ी लाकर रेंज परिसर में सीज किया गया है। लकड़ी कहां जा रही थी। इसकी जांच की जा रही हैं।