बलरामपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में वृक्षारोपण महाअभियान, 2023 के तहत जनपद में 15 अगस्त को रोपित किए जाने वाले 5.32 लाख पौधारोपण की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने बैठक में 15 अगस्त को प्रस्तावित वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु अन्य विभागों द्वारा तैयार की गई रणनीति एवं किए जा रहे तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों के द्वारा वृक्षारोपण लक्ष्य के अनुरूप कराया गया है, उसकी शत प्रतिशत जियो टैगिंग 2 दिन के अंदर कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने वन विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि जो वृक्ष रोपण किए गए हैं उनको जीवित रखने के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
इस अवसर पर डीएफओ एम. सेम्मारन डीआईओएस गोविंद राम, बीएसए कल्पना देवी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।