बलरामपुर। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट कक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में फाइलेरिया की दवा खाई गई।
इस दौरान उन्होंने सभी से फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की। उन्होंने कहा की फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 28 अगस्त तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर टू डोर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी।
फाइलेरिया जिसे की आम बोलचाल की भाषा में हाथी पांव भी कहा जाता है, क्यूसेक मच्छर के काटने से होता है। यह एक लाइलाज बीमारी है, इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को आजीवन दिव्यांकता के साथ जीना पड़ता है, इसके बचाव का एकमात्र उपाय फाइलेरिया की दवा का सेवन करना है।
इस दौरान कलेक्ट्रेट, विकास भवन, कचहरी के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा फाइलेरिया की दवा खाई गई।