हरदोई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह द्वारा 09 दिसंबर 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु जनपद के प्रशासनिक एवं बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रशासनिक व बैंक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने पर बल दिया गया तथा जिला अग्रणी प्रबंध को ऋण संबंधी मामलों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित कराने के लिए नोटिसों/सम्मनों का तामील अधिक से अधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से कराए जाने के संबंध में भी दिशा -निर्देश दिए गए। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक को नोटिस/सम्मनों का तामील समय से कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
बैठक में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी हेमेंद्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र सिंह,नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी दामोदर प्रकाश व बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहे।