उतरौला( बलरामपुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा किशुनपुर ग्रंट के मजरा अमघटी निवासी 40 वर्षीय युवक रक्षाराम की लाश शनिवार को देर शाम लगभग 6 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के किशुनपुर बीट के अमघटी जंगल के अंदर झाडियो में मिली। संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से लोगो ने पुलिस व परिजनो को सूचना दी।
सूचना पर सीओ उतरौला ज्योति श्री, प्रभारी निरीक्षक ओ0पी0 चौहान, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर कर देर रात लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर मामले की छानबीन मे जुट गयी है।
मृतक रक्षा राम 40 वर्ष की पत्नी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि मेरे पति विगत 16 तारीख को भोर में बिना बताये घर से कही चले गये थे काफी खोजबीन की गयी लेकिन पता नहीं चल पाया। शनिवार को क्षेत्र की कुछ महिलाये जंगल के अन्दर मेरी पति की लाश देखकर हमे सूचना दी गयी। मौके पर पहुँचकर देखा तो मेरे पति रक्षाराम झाडियो में फंसे थे और उनकी लाश से बदबू आ रही थी। पत्नी ने पुलिस से जाँच कर कार्यवाही की माँग की है
प्रभारी निरीक्षक ओ0पी0 चौहान ने बताया कि लाश को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिर्पाेट आने के बाद मौत के कारणो का स्पष्ट पता चल पायेगा, मामले की छानबीन की जा रही है।