मथुरा: करोड़ो भीड़ से निपटने में आधुनिक तकनीक बन रही वरदान
मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी) । कान्हा की नगरी में भीड साल दर साल रिकार्ड तोड रही है। पिछले साल करीब सात करोड लोग धार्मिक पर्यटन और आस्था के तहत मथुरा आये। इस वर्ष के अंत तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। कई अवसरों पर भीड़ का आंकड़ा एक करोड़ के आसपास तक पहुंच जाता है। वीक एण्ड और प्रमुख अवसरों पर भीड भाड ज्यादा रहती है। वर्ष भर में नए साल के अवसर पर भीड़ का दबाव सबसे ज्यादा रहता है।
नए साल पर 25 दिसम्बर से दो जनवरी तक भीड़ का दबाव सबसे ज्याद रहेगा। लगातार बढ़ रहे भीड़ के दबाव से निपटने के लिए जिला प्रशासन आधुनिक तकनीक की मदद ले रहा है। यह प्रयोग काफी हद तक सफल भी हो रहे हैं। इसमें ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी कैमरे के अलावा दूसरी तकनीकों का भी सहारा लिया जा रहा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बनाई गई पार्किंगों की स्थिति क्षमता और उपलब्ध स्पेस की भी जानकारी मोबाइल पर मिल सके इस तरह की व्यवस्था भी की जा रही है।
बुधवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं एसएसपी शैलेश पांडेय ने पुलिस बल के साथ वृंदावन में श्री बांके बिहारीजी मन्दिर व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पैदल गश्त किया। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि साल के अंत में मथुरा जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे मथुरा वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन, गोकुल, नंदगांव, महावन, बलदेव आदि धार्मिक स्थलों पर भारी संख्या में श्रद्धालु देश के कौने कौन से और विदेश से भी आते हैं। भीड 20 दिसम्बर से शुरू हो जाती है और जनवरी के दूसरे सप्ताह तक लगातार चलती है। 25 दिसम्बर के बाद से दो तीन तारीख तक विशेष भीड का आगमन होगा। श्रद्धालु यहां भारी संख्या में आएंगे।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था उनके सुगम दर्शन हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और भीड नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। एक तरफ भारी संख्या में पुलिस बल लगाया जा रहा है। जिसमें सुरक्षा बल चाहे वह पीएसी, स्थानीय पुलिस, सादी वर्दी अभिसूचना के हौं तैनात किये जा रहे हैं। भीड नियंत्रण के लिए जैसे होल्डिंग एरिया बनाना, चौनल बनाना इस तरीके के काम शुरू कर दिये गये हैं। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। जहां पूरे क्षेत्र में इस बर ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। इसके अलावा ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी हो रही है। वृंदावन और आसपास के क्षेत्रों में लगातार चेकिंग कराई जा रही है। खुफिया विभाग की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है। स्थानीय लोगों, मंदिर प्रबंधनों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर परिसर और गलियों में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। लगभग 500 से 800 कैमरे लगे हुए हैं। 25 दिसम्बर से लेकर दो जनवरी तक पूरे वृंदावन को सेक्टर और जोन में विभाजित किया गया है। बाहर से भी फोर्स उपलब्ध कराया गया है। मुख्य प्रवेश मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एक मार्ग की व्यवस्था की गई है।
What's Your Reaction?