तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत संचालित एसडी शिक्षण संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन बृहस्पतिवार को एसडीएम गामिनी सिंगला ने 110 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ एसडीएम गामिनी सिंगला व शिक्षण संस्थान उप प्रधानाचार्य अर्पणा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात शिक्षण संस्थान व पत्रकार एकता संघ/मानवाधिकार संरक्षण टीम ने एसडीएम गामिनी सिंगला को प्राकृतिक सीनरी देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार कैम्प व बिना बर्तन तैयार भोजन का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन कर आवश्यक सुझाव दिया।
प्रशिक्षक वीर विक्रम सिंह व सहायक प्रशिक्षक निखिल पाल ने प्रशिक्षण के कुछ क्रियाकलाप बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत कराया। एसडीएम गामिनी सिंगला ने बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि व्यवस्थित जीवन शैली में स्काउट गाइड प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी है। पत्रकार एकता संघ व मानवाधिकार संरक्षण वरिष्ठ जिला महामंत्री राजदेव यादव ने कहा कि इस प्रशिक्षण से बच्चे अनुशासित होते हैं। तहसील अध्यक्ष पवन कुमार व पत्रकार बब्बन वर्मा ने बच्चों की इस कला की प्रशंसा की।
इस मौके पर अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, प्रबंधक संदीप द्विवेदी, प्रधानाचार्य कमाल अख्तर, संस्थापक एच0एम0 द्विवेदी, लिपिक मुकेश पाठक, राजेश मिश्रा, शशी, आस्मा, निधि, गुल्फाम, सुषमा खुशनुमा, आसमा, साहिदा सहित समस्त स्टाफ व अधिक संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






