प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा, शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक

Dec 23, 2024 - 15:28
 0  3
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा, शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक

सादुल्लानगर (बलरामपुर)। जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत इटई रामपुर में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है। जब ग्रामीणों की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं हुई तो स्थानीय निवासियों ने युवा मोर्चा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी को मामला बताया, जिसमें आवास, शौचालय में हो रहे भ्रष्टाचार और जिले के अधिकारों द्वारा किए गए लीपापोती का सबूत भी सौंपा है।

विकास तिवारी ने पंचायती राज्य मंत्री को पत्र लिखकर आवास आवंटन और शौचालय निर्माण की जांच ग्राम पंचायत आयुक्त और मनरेगा मामले की जांच मनरेगा आयुक्त से कराए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी खुद आवास, शौचालय सहित अन्य योजनाओं के लाभ के लिए जनमानस से फॉर्म भरवा रही है, जिससे लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे। 

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर गरीबों, पिछड़ों तथा असहायों के नेता हैं। उनका हक मारने वाले की खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि गरीबों का हक कोई मार नहीं सकता है। गरीबों, पिछड़ों तथा असहायों को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow