संजू सैमसन के तूफानी शतक से भारत ने जीता पहला टी-20 मैच

Nov 9, 2024 - 12:16
 0  3
संजू सैमसन के तूफानी शतक से भारत ने जीता पहला टी-20 मैच

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई टीम इण्डिया ने जीत से शुरुआत की है। टीम इण्डिया ने अपने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हराया। इस जीत के हीरो संजू सैमसन रहे। उन्होंने 107 रन की तूफानी पारी खेली। यह उनका लगातार दूसरा टी20 अन्तर्राष्ट्रीय शतक है। भारत ने इस जीत के साथ ही चार मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।.

टीम इण्डिया ने डरबन में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 202 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा, जिसका भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया। ओपनर संजू सैमसन ने 47 गेंद पर शतक ठोक दिया। संजू सैमसन 50 गेंद में 107 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 छक्के और 7 चौके लगाये।

भारत के लिए अगर बैटिंग में संजू सैमसन ने जोरदार पारी खेली तो गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों ही स्पिनरों ने 3-3 विकेट झटके और मेजबान टीम को घुटनों के बल ला दिया। आवेश खान ने दो विकेट लिये तो अर्शदीप सिंह को एक विकेट मिला। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ओवर में कप्तान मार्करम (8) का विकेट गंवाने के बाद कभी भी नहीं संभल पाई। उसने पावरप्ले के भीतर ही ट्रिस्टन स्टब्स (11) और रियान रिकल्टन (21) के भी विकेट गंवाए। अफ्रीकी फैंस को बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर से बड़ी उम्मीदे थीं, लेकिन ये दोनों भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। क्लासेन 25 और मिलर 18 रन बनाकर आउट हुए. 87 रन पर मिलर के रूप में पांचवां विकेट गंवाने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की हार तय हो गई थी। गेराल्ड कोएत्जी के 23 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम 140 रन तक पहुंच सकी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow