मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अमृत 2.0 की 14वीं एसएचपीएससी की बैठक सम्पन्न

Mar 27, 2025 - 21:15
 0  4
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अमृत 2.0 की 14वीं एसएचपीएससी की बैठक सम्पन्न

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अमृत 2.0 की 14वीं स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की बैठक आयोजित की गई।
       
बैठक में 452.51 करोड़ रुपये (सेन्टेज सहित) अनुमानित लागत की 20 परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसमें 07 पेयजल, 04 पार्क एवं ग्रीन स्पेस एवं 08 सरोवर की परियोजना शामिल हैं।

अनुमोदित परियोजनाओं में नगर पंचायत चकिया (चन्दौली), नगर पालिका परिषद महाराजगंज (महाराजगंज), कुलपहाड़ नगर पंचायत (महोबा), नगर पालिका परिषद अहरौरा (मिर्जापुर), नगर पालिका परिषद कालपी (जालौन), दुद्धी नगर पंचायत (सोनभद्र), डाला बाजार नगर पंचायत (सोनभद्र) पेयजल परियोजना सम्मिलित है।

इसी प्रकार मोहम्दाबाद गोहना नगर पंचायत (मऊ) के अंतर्गत देवरानी जेठानी तालाब, जमालपुर में हरित क्षेत्र और पार्क विकास, नगर पालिका परिषद मऊ (मऊ) के अंतर्गत तमसा नदी तट पर मऊ महादेव मंदिर के पास हरित क्षेत्र का विकास, बलिया नगर पालिका परिषद (बलिया) में कटहल नाला के विकास एवं सुन्दरीकरण तथा महमूदाबाद नगर पालिका परिषद (सीतापुर) के अंतर्गत इंदौरा तालाब का पुनरुद्धार और पार्क का विकास कार्य अनुमोदित परियोजना से कराया जायेगा।

इसी तरह कुलपहाड़ नगर पंचायत (महोबा) में किशोर सागर तालाब, इंटौजा नगर पंचायत (लखनऊ) में इंटौजा तालाब, नगर निगम अयोध्या में मलिकपुर झील, गोला गोकर्णनाथ नगर पालिका परिषद (खीरी) के होलिका तालाब का कायाकल्प अनुमोदित परियोजनाओं से किया जायेगा। इसके अलावा अनुमोदित परियोजनाओं से नगर निगम कानपुर के वार्ड नं0 58 व वार्ड नं0 62 में स्थित तालाब, सिवाल खास नगर पंचायत (मेरठ) में स्थित सुरजकुंड तालाब का जीर्णाेद्धार तथा सहजनवां नगर पंचायत (गोरखपुर) में स्थित राम जानकी मन्दिर पोखरा का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, विशेष सचिव नगर विकास अमित कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow