फर्जी रिपोर्ट लगाने की फिराक से जांच अधिकारी, एक ही व्यक्ति को तीन जांच देना बना चर्चा का विषय

Mar 18, 2025 - 19:57
 0  15
फर्जी रिपोर्ट लगाने की फिराक से जांच अधिकारी, एक ही व्यक्ति को तीन जांच देना बना चर्चा का विषय

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा द्वारा एक ही व्यक्ति को तीन जांच देना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए साक्ष्यों को जांच में सम्मिलित नहीं कर दोषियों के साथ गठजोड़ कर फर्जी जांच रिपोर्ट लगाने की लोगों ने आशंका जतायी है।

मामला जानकी बाई गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा में अध्यापकों द्वारा विद्यालय के अंदर रील बनाने, कक्षा 1से 8 तक निःशुल्क शिक्षा होने पर अवैध शुल्क लेने, नियम विरुद्ध तथा वास्तविक तथ्यों का गोपन करते हुए लिपिक पद पर मृतक आश्रित नियुक्ति प्राप्त करने की शिकायत अलग-अलग शिकायतकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई। 

जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा द्वारा सभी प्रकरणों के लिए राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ0 रन सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है। डॉ0 रन सिंह ने तीनों प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपलोड की, जिसे संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा डॉ0 आर0 पी0 शर्मा ने वापस करते हुए सही जांच करने के निर्देश दिए हैं।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जांच अधिकारी डॉ0 रन सिंह दोषियों से मिले हुए हैं। सभी तथ्यों से उच्चाधिकारियों को अपने साक्ष्यों सहित अवगत करा दिया गया है अब देखने वाली बात यह है कि जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा और संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा जांच अधिकारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow