सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बजाज चीनी मिल इंटई मैदा ने ट्रक चालकों किया जागरूक
उतरौला ( बलरामपुर)। सड़क सुरक्षा जन जागरण अभियान के तहत बजाज चीनी इटई मैदा उतरौला में ट्रक ड्राइवर एवं ट्रैक्टर चालकों को कैंप लगाकर सहायक परिवहन अधिकारी बलरामपुर बृजेश कुमार यादव द्वारा विभिन्न सावधानियां से अवगत कराया गया। उन्होंने घने कोहरे से बचाव के लिए ट्राली और ट्रक के पीछे लाल कपड़े और रेडियम लगाने के निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना आर0पी0 शाही, गन्ना प्रबंधक योगेश त्रिपाठी, एचआर हेड बृजेश चंद मंडल, प्रशासनिक प्रबंधन के0पी0 सिंह, अशोक कुमार पांडे सहित बड़ी संख्या में चीनी मिल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
What's Your Reaction?