सभापति अविनाश सिंह की अध्यक्षता आयोजित हुई दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक

अमेठी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक सभापति अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बाराबंकी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समिति सदस्य उमेश द्विवेदी सहित अमेठी जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।
सभापति ने अधिकारियों को आपदा पीड़ितों को त्वरित राहत पहुंचाने और संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन योजना बनाते समय हर स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।
बैठक में सर्पदंश से होने वाली मौतों के बाद मिलने वाली अहेतुक सहायता राशि के लिए पोस्टमार्टम कराने को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
इसके अलावा डूबने से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए संभावित जोखिम वाले स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने का सुझाव भी दिया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






