औरंगजेब को नायक बताने वालों पर भड़के देव प्रकाश शुक्ला

Mar 24, 2025 - 20:52
 0  6
औरंगजेब को नायक बताने वालों पर भड़के देव प्रकाश शुक्ला

लखनऊ। राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव प्रकाश शुक्ला ने कुछ तथाकथित नेताओं पर जमकर हमला बोला है, जिन्होंने लोकप्रियता पाने के लिए औरंगजेब को भारत का नायक बताने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हैं और ऐसे नेताओं की बयानबाजी सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करती है।

देव प्रकाश शुक्ला ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि औरंगजेब कभी भारत का नायक नहीं हो सकता। भारत वीर बलिदानियों की भूमि है, जहां महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोबिंद सिंह जैसे महापुरुषों ने बलिदान देकर देश की रक्षा की। कुछ नेता टीवी पर आने और सुर्खियां बटोरने के लिए सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, जिन्हें समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रविरोधी विचार रखने वालों को देशद्रोह का आरोपी मानते हुए कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि वक्फ बोर्ड और अल्पसंख्यक बोर्ड को समाप्त किया जाए, क्योंकि इनका उपयोग केवल एक विशेष वर्ग के हित साधने के लिए किया जा रहा है।

भारत में सभी धर्मों को समान अधिकार प्राप्त हैं, लेकिन जो लोग हिंदू धर्म और उसकी परंपराओं पर लगातार आघात करते हैं, उन्हें कानूनी दायरे में लाकर दंडित किया जाना चाहिए,ष् शुक्ला ने कहा। उन्होंने हिंदुओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र की सुरक्षा और सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन करें।

देव प्रकाश शुक्ला ने कहा कि जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं। हिंदू समाज को अब एकजुट होकर ऐसे लोगों को करारा जवाब देना होगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि हिंदू धर्म के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने ऐसे तत्वों पर सख्त कदम नहीं उठाए, तो राष्ट्रीय युवा वाहिनी परिवार अपने स्तर पर उनका विरोध करेगा।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में नागपुर की एक घटना को लेकर सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। शुक्ला ने हिंदू समाज को सतर्क रहने और धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए संगठित रहने का संदेश दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow