श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने डिप्टी कलेक्टर को पांच सूत्रीय सौंपा ज्ञापन

Mar 12, 2025 - 17:14
 0  19
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने डिप्टी कलेक्टर को पांच सूत्रीय सौंपा ज्ञापन

मथुरा। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में एक राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई इसको लेकर सभी पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

गौरतलब है कि बुधवार को श्रमजीव पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकार के परिवार में उसके बूढ़े माता-पिता और छोटे दो बच्चे हैं परिवार में कमाने वाला को नहीं है, कुछ वर्ष पहले छोटे भाई की मृत्यु एक एक्सीडेंट में हो गई थी। उनके पालन पोषण के लिए सरकार द्वारा 50 लख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए, पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी मिले, जिससे परिवार का पालन पोषण हो सके। दोनों बच्चों की शिक्षा जनपद के अच्छे स्कूल में फ्री मिल सके इसका प्रबंध सरकार द्वारा करना चाहिए। 

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने रोष वक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा मिले। संगठन के महासचिव रमेश चंद ने कहा आज के दौर पत्रकार विषम से विषम परिस्थिति में कार्य करता है अपनी लेखनी से अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाता है, जिससे उसकी जान पर खतरा बना रहता है ऐसी परिस्थितियों को लेकर पत्रकार सुरक्षा अधिनियम सरकार को विधेयक पारित कर लागू करना चाहिए। 

सभी पत्रकारों ने बताया ग्रामीण अंचल के पत्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर भ्रष्टाचार की  पोल खोलते हुए अपनी कलम से खबर लिखते हैं और अखबार में प्रकाशित कराते हैं। खबर प्रकाशित होते ही दबंग और गुंडे इनका शोषण शुरू कर देते हैं। प्रशासन भी पत्रकार का कोई सहयोग नहीं कर पता है। शोषण के साथ-साथ उनकी हत्या भी हो जाती है।  

इस दौरान लोकेश चौधरी, आलोक तिवारी, गिरीश ठाकुर, मोहन प्रसाद मीणा, के0के0 गौतम,  सुमित गोस्वामी, मोहित चतुर्वेदी, बीएल पांडे, दीपक सारस्वत, शिवशंकर शर्मा, अशुंल गौतम, प्रकाश सैनी, गुंजन खत्री, आरती शर्मा, शिवांगी चौधरी, हेतराम, राहुल, अजीत चौहान आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow