जिला जज ने संप्रेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण

हरदोई। बुधवार को़ जनपद न्यायाधीश संजीव शुक्ला ने अपर जिला जज/विधिक सचिव, नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के साथ बाल संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने किशोर आवास तथा खेल के मैदान की निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराया जाये। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। संप्रेक्षण गृह में रहने वाले किशोरों में रचनात्मकता लाने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं। रोस्टर के अनुसार किशोरों को पौष्टिक आहार दिया जाये।
इस अवसर पर बाल संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक सर्वेश कुमार श्रीवास्तव व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






