डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय खाद्य एवं औषधि सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय खाद्य एवं औषधि सतर्कता समिति की बैठक आहुत की गई। डीएम ने बैठक के उद््देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों को उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है। डीएम ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसामान्य में जागरूकता लाने के लिए विभागीय समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्रदान करें। डीएम ने खाद्य कारोबारियों को अधिनियम के तहत पंजीकृत किए जाने के निर्देश दिए।
सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड टू दीनानाथ ने वर्ष 2024-25 में हुई कार्यवाही से अवगत कराते हुए बताया कि जिले में 3166 छापामार कार्यवाही करते हुए 826 नमूने संग्रहीत किए गये। 666 नमूने की जांच प्राप्त हो गई है जिनमें से 250 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। 89 असुरक्षित, 22 मिथ्या छाप पाए गए। उन्होंने बताया कि 418 वाद माननीय न्याय निर्णायक अधिकारी न्यायालय एवं 157 वाद माननीय न्यायिक न्यायालय में दायर किए गये हैं। उन्होंने बताया कि माननीय न्याय निर्णायक अधिकारी न्यायालय द्वारा 368 मुकदमे निर्णीत किए गए एवं 89,94,000 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया जबकि माननीय न्यायिक न्यायालय द्वारा 15 वाद निर्णीत कर 02 लाख 55 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। विशेष अभियानों के तहत खाद्य पदार्थों के 934 नमूने संग्रहीत कर जांच कराई गई, जिसमें से 885 मानक के अनुरूप पाए गए।
बैठक में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिए आसान परीक्षण के संबंध में भी उपभोक्ताओं को उपयोगी जानकारी दी गई। सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा दूध, घी-मक्खन, आइसक्रीम, खाद्य तेल, मसाले, केसर, अनाज व दालें, सूजी-मेंदा, फल-सब्जियां, चीनी, नमक, मिठाई, शहद, कॉफी पाउडर एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट को जांचने के विषय में बताया गया। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सभी खाद्य कारोबारियों, रेस्टोरेंट व होटल संचालक एवं अन्य को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। संपूर्ण प्रक्रिया आनलाइन है।
औषधि निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि इस वर्ष 172 निरीक्षण, 21 छापे एवं 308 नूमने विभिन्न दवा प्रतिष्ठानों से लिए गए, जिसमें से 21 नमूने अधोमानक मिलने पर न्यायालय में वाद दायर किया गया।
बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीआईओएस डा0 सर्वदानंद, सदस्य कैमिस्ट एसोशिएशन राकेश गुप्ता समेत अधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






