रविचंद्रन अश्विन ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास
रविचंद्रन अश्विन ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के ठीक बाद अपने सन्यास का ऐलान किया। रविचंद्रन अश्विन ने 14 वर्ष के करियर में भारत के लिए 287 मैच खेले और 765 विकेट लिये। उन्होंने टेस्ट मैचों में 535 विकेट लिये। वे अनिल कुंबले के बाद सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेदबाज हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद सन्यास का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आए और अपने संन्यास की जानकारी दी।
अश्विन ने कहा कि मैं ज्यादा इंतजार कराए बिना बताना चाहता हूं कि मैंने संन्यास का फैसला ले लिया है। मुझे लगता है युवा खिलाड़ियों के लिए यह सही वक्त है कि वे टीम में आएं और अपनी भूमिका निभाएं। जब रोहित शर्मा से अश्विन के अचानक सन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संन्यास किसी भी खिलाड़ी का बेहद निजी फैसला होता है। बतौर कप्तान और साथी खिलाड़ी हमें ऐसे फैसले का सिर्फ सम्मान करना होता है। इस बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।
What's Your Reaction?