मथुरा में वकीलों का हंगामा: चौकी प्रभारी के केस दर्ज करने पर अधिवक्ताओं ने लगाया जाम

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। कोतवाली थाना क्षेत्र में 14 मार्च को ईको और बाइक की भिड़ंत में एक पक्ष की ओर से आए अधिवक्ता के साथ मारपीट करने और मुकदमा दर्ज करने के मामले को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पुलिस लाइन के सामने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया।
पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान कुछ लोगों ने कई लोगों के साथ मारपीट कर दी, मोबाइल भी लूट लिए। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने कई लोगों को बचाया। घटना को लेकर पुलिस कई अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
मामला शुक्रवार दोपहर कृष्णानगर में एक हास्पिटल के समीप ईको चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराती है तथा टक्कर मारने वाली गाड़ी ईको को पकड़ लेती है। तभी हादसे की जानकारी होने पर अधिवक्ता अमरजीत सिंह अपने साथियों के साथ पहुंच कर हॉस्पिटल के सामने विरोध जताने लगते हैं।
आरोप है कि कृष्णा नगर चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर ने उनके साथ मारपीट की तथा अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। अधिवक्ता के खिलाफ हुई कार्रवाई से नाराज अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार व सचिव शिवकुमार लवानिया के नेतृत्व में सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे तथा गेट बंद करके विरोध-प्रदर्शन किया था। इसके बाद मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस लाइन के सामने सड़क पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी अधिवक्ता रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और गेट पर ताला जड़ दिया और तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
What's Your Reaction?






