‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने पर कारागार मंत्री ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

आजमगढ़। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरूवार को शहीद कंुवर सिंह उद्यान एवं हरिऔध कला केन्द्र में सीएम युवा उद्यमी विकास योजना, रोजगार मेला, स्वास्थ्य शिविर, ऋण कैम्प, आईसीडीएस विभाग, शिक्षा विकास, वन विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती राज विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग आदि विभागों द्वारा लगायी गयी जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान उन्होंने लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर यह जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, वह बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ ऋषियों, मुनियों की धरती है, यह चन्द्रमा ऋषि, दुर्वासा ऋषि, दत्तात्रेय, भैरवबाबा की धरती है, अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी की धरती है। आज आजमगढ़ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री दोनो ही लोग देश के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं एवं दिन रात गरीब, असहाय व्यक्तियों के लिए कार्य कर रहे हैं। यह सरकार गरीबों के लिए समर्पित है।
मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, जिससे पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शौचालय के बन जाने से बहन, बेटियों को शौच करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है। गरीब, असहाय व्यक्ति जिनके पास शौचालय बनाने के लिए पैसा नहीं था, उनको मुख्यमंत्री द्वारा शौचालय दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शौचालय को इज्जत घर कहते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उज्ज्वला योजना की शुरूआत की गयी, इस योजना से गरीब महिलाओं को धुएं से राहत मिली है, उनकी आंखों की रोशनी बचाने का कार्य किया गया है। आज हर गरीब के घर उज्वला योजना के तहत गैस का कनेक्शन देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब के इलाज के लिए उनके पास पैसा नहीं होता था, इसके लिए प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया कि अब किसी भी गरीब को इलाज के लिए किसी के आगे हाथ नही फैलाना पड़ेगा, इसके लिए पीएम मोदी ने 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया है। आयुष्मान कार्ड से कोई भी व्यक्ति अस्पताल मंे 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज करवा सकता है।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना से पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए आवास उपलब्ध कराया गया है। जिन गरीब के पास रहने के लिए घर नहीं था, उनके लिए हमारी सरकार ने पक्की छत बनाकर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि आज चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में सफर कर रहा है। आज प्रदेश में 20 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। उन्होंने कहा कि आज गरीब की जमीन को गुण्डों द्वारा कब्जा नहीं किया जाता है, क्योंकि उनको पता है कि योगी सरकार का बुल्डोजर चल जायेगा। इसलिए आज हर गरीब की जमीन सुरक्षित हुई है।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, अब हमारे देश की महिलाएं किसी के आगे मजबूर नही होंगी, इसके लिए प्रधानमंत्री ने पार्लियामेंट में महिलाओं हेतु आवाज उठाने के लिए 30 प्रतिशत महिला सीट आरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। लोगों की मानसिकता में महिलाओं के प्रति बदलाव आया है और महिलाएं भी पुरूषों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।
मंत्री दारा सिंह चौहान ने जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि आपके प्रयास से गुजरात, दिल्ली एवं अन्य प्रदेशों से यहां अनेक कम्पनियां आयी हैं और रोजगार मेले के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पूरी पारदर्शिता के साथ सभी प्रकार की भर्तियां की जा रही है। उन्हांेने कहा कि सरकार ने जाति, समुदाय, धर्म का भेदभाव किये बिना हर वर्ग के पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बन से आजमगढ़ से लखनऊ की दूरी बहुत की कम हो गयी है। प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में देश का नाम ऊंचा किया है। आने वाले समय में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने जा रही है।
इसके पूर्व कारागार मंत्री, मण्डलायुक्त विवेक, डीआईजी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना एवं मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की उपस्थिति में हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ के ओडिटोरियम में प्रदेश सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियों एवं महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से किया गया।
कारागार मंत्री, मण्डलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत श्रेजल मद्धेशिया, महिमा राजभर, रागिनी यादव, श्रेया वर्मा, मो0 वाइज को लैपटाप वितरण, सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन/इन सी-टू योजनान्तर्गत महेन्द्र सिंह, सन्त प्रसाद चौहान, इतेश कुमार, रामचरन सरोज को कृषि यन्त्र की चाभी का वितरण, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण के अन्तर्गत सतीश, मिथिलेश कुमार, रीनू तिवारी, शैलेश, करिश्मा को ट्राई साइकिल का वितरण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत ऊषा देवी, मुकुन्दा तिवारी, शिवनरायण, रामअवध एवं गुन्जन को गोल्डेन का वितरण किया गया। इसके पश्चात मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने मंत्री को अंगवस्त्र एवं मोमेण्टो देकर स्वागत किया।
इससे पूर्व संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकार मनोज सिंह द्वारा बिरहा गायन, आरती भारद्वाज द्वारा लोकगायन, कमलेश यादव द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति की गयी। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित गोष्ठी के अन्तर्गत प्रतिष्ठित स्वास्थ्य चिकित्सकों द्वारा सफेद दाग, टीबी रोग एवं अन्य गम्भीर रोगों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया एवं उनके ईलाज के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की 13 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में 288 प्रतिभागियों के सापेक्ष 153 अभ्यर्थियों का चयन करते हुए रोजगार उपलब्ध कराया गया।
What's Your Reaction?






