जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने प्राथमिक विद्यालय, बन्दुवारी विकास क्षेत्र इटवा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नामांकन 102 बच्चों में से सिर्फ 62 बच्चे उपस्थित थे। बहुत बच्चे ड्रेस नहीं पहने थे, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पीटीएम रजिस्टर, निपुण तालिका, शिक्षक डायरी, साप्ताहिक आकलन ट्रैकर, मिड्डे मील रजिस्टर को भी देखा।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र राम मिलन के अनुपस्थित होने पर वेतन काटने के निर्देश दिये। उन्होंने मिडडे मील में बने खाने की गुणवत्ता को स्वयं खाकर चेक किया।
निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी इटवा, व विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।
What's Your Reaction?