बरसाना नंदगांव की होली देखने आएंगे योगी आदित्यनाथ

मथुरा। नंदगांव और बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लठामार होली कार्यक्रम व उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित होने वाले रंगोत्सव में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं, जिसके लिए प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री एवं स्थानीय विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायण निमंत्रण दिया है। मंत्री के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने उनको बरसाना आने का आश्वासन दिया है। अयोध्या और काशी की तर्ज पर ही मथुरा का विकास करने का भी मंत्री से कहा है।
बरसाना विश्व प्रसिद्ध लठामार होली का आयोजन 8 मार्च और नंदगांव में लठामार होली का आयोजन 9 मार्च को होगा, जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, नगर पंचायत बरसाना व नंदगांव लगा हुआ है। राधा कृष्ण और ब्रज की गोपियों की इस अनूठी होली को देखने के लिए लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं।
छाता विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात कर उन्हें बरसाना नंदगांव आने का आमंत्रित दिया। दो दिवसीय होली पर सीएम के आने पर चर्चा यहां तेज हो गई हैं। पूरे दिन सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दोनों कस्बे के ब्रजवासी चर्चा करते दिखाई दिए। ऐसे में संभावना है कि सीएम होली में दो दिन तक मथुरा में रहेंगे। वे यहां रात्रि प्रवास भी करेंगे। इसके साथ ही मथुरा के विकास पर भी सीएम योगी ने चर्चा जिले के अधिकारियों के साथ करेंगे ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। अधूरी पड़ी योजनाओं व लम्बित परियोजनाओं प्रस्ताव को स्वीकृति की घोषणा मुख्यमंत्री कर सकते हैं।
उन्होंने कैबिनेट मंत्री से कहा कि अयोध्या और काशी का विकास हो चुका है, अब मथुरा, वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन सहित सभी तीर्थ स्थलों का विकास कराना बाकी है। आस्था की नगरी मथुरा के विकास की जल्द ही योजना तैयार की जाएगी। सीएम योगी अपने पहले कार्यकाल में भी बरसाना की होली में प्रतिभाग कर चुके हैं।
What's Your Reaction?






