डीपीआरओ स्वच्छ भारत अभियान व विकास कार्यों के लिए एडीओ पंचायत के साथ की बैठक

Dec 11, 2024 - 21:43
 0  23
डीपीआरओ स्वच्छ भारत अभियान व विकास कार्यों के लिए एडीओ पंचायत के साथ की बैठक

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने व विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने अपने कार्यालय में सभी ब्लाकों के एडीओ पंचायत के साथ बैठक करके डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने पंचातयों में ई रिक्शा का संचालन नियमित कराने के  निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आरआरसी व वर्मी कम्पोस्ट बनाना प्रत्येक गांव सभा में संचालित हो।

डीपीआरओ ने सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से पूर्व ही अपने फील्ड में पहुंच जाए। यह देखें कि कि ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का संचालन हो रहा है या नहीं, पंचायत घर पर केयर टेकर उपस्थित है या नहीं, सफाई कर्मी गांवों में नियमित सफाई कर रहे हैं या नहीं। ई रिक्शा डोर टू डोर घरों से कूड़ा कलेक्शन कर रहे हैं या नहीं, जो लापरवाही बरत रहे हैं उसकी सूचना डीपीआरओ कार्यालय को दें ताकि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में वर्ष 2024- 2025 के तहत ठोस अवशेष प्रबंधन के कार्य दिसम्बर के अंत तक पूरा अवश्य करा लें।  

श्रीमती चौधरी ने सभी एडीओ से कहा कि गांवों में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए तकनीकि इंजीनियर को साथ लेकर चले ताकि कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा हो सके। पंचायत सहायक व पंचायत के  केयर टेकर कार्य नहीं कर रहे हैं उनकी सेवाएं समाप्त करें। जो शत प्रतिशत सेवा नहीं दे रहे हैं ऐसे कर्मियों को हटा दिया जाए। उनके स्थान पर पुनरू नया चयन करने की कार्रवाई करें।

बैठक में एडीओ श्याम सुंदर सारस्वत, एडीओ मथुरा ललतेश कुमार शर्मा, प्रभारी एडीओ छाता बच्चू सिंह, एडीओ राया संजीव शर्मा आदि एडीओ उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow