अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

May 1, 2025 - 18:00
 0  4
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अमेठी। आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी संजय चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने श्रमिकों के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त गोविंद यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत भवन एवं अन्य निर्माण कार्य में 12 माह में 90 दिन कार्य करने वाले श्रमिकों का रुपए 80 जमा करके 3 वर्ष हेतु पंजीयन होता है जनपद अमेठी में कुल 122178 पंजीकृत श्रमिक है, वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न योजनाओं जैसे मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांता सहायता योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना के 303 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ई-श्रम पोर्टल बनाया गया है जिसमें उनका पंजीयन होता है जनपद में ई-श्रम पोर्टल पर 840110 कामगार पंजीकृत हैं, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत 18 से 40 आयु वर्ग के असंगठित कामगारों द्वारा प्रतिमाह रुपए 55 से 200 निरंतर 60 वर्ष की आयु तक जमा करके 60 वर्ष की आयु होने के उपरांत रुपए 3000 मासिक पेंशन प्राप्त होगी इस योजना के तहत जनपद में 6624 लाभार्थी हैं, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए अयोध्या मंडल में रुदौली में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई है वर्ष 2025 में अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर जनपद अमेठी के 37 बच्चों का चयन हुआ है। 

जिलाधिकारी ने सभी श्रमिक बंधुओं को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनको संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा आप लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं उन योजनाओं का आप लोग लाभ ले। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों के कल्याणार्थ संचालित सभी योजनाओं की जानकारी श्रमिक बंधुओं तक पहुंचाई जाए साथ ही निर्माण कार्य में लगे सभी श्रमिक बंधुओं का श्रम विभाग में पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में जितनी भी निर्माण इकाई हैं उनमें कार्य कर रहे सभी श्रमिकों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए। 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व श्रमिक बंधु उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow