समूह की महिलाओं को डेरी उद्योग से जोड़ा जाये - मुख्य विकास अधिकारी

हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी की अध्यक्षता में सहकारी समितियों के सम्बन्ध में बैठक हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस को अद्यतन किया जाये। नई सहकारी समितियों का पंजीकरण किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रबंधक दुग्ध विकास को दुग्ध विकास समिति के ख़राब प्रबंधन के लिए कड़ी फटकार लगायी तथा जनपद मे उपस्थित रहने के दिन निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुग्ध समितियों की सक्रियता सुनिश्चित की जाये। समूह की महिलाओं को डेरी उद्योग से जोड़ा जाये।
इस अवसर पर प्रबंधक सहकारिता एके मेहता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






