जिलाधिकारी ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम का किया निरीक्षण

May 2, 2025 - 17:08
 0  14
जिलाधिकारी ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम का किया निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी संजय चौहान ने आज डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बैडमिंटन हाल, स्विमिंग पूल, जिम व छात्रावास का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली तथा उपस्थित क्रीड़ाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्विमिंग पूल के पानी की नियमित साफ सफाई करने को कहा, छात्रावास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खिलाड़ी छात्रों से वार्ता कर उनके रहने/खाने व कोचिंग के बारे में जानकारी ली तथा वे क्या-क्या खेल खेलते हैं उसके संबंध में भी उनसे पूछा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उन्होंने छात्रों से कहा कि नियमित अभ्यास करते रहें। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में सभी चीजें सुव्यवस्थित ढंग से पाई गई जिसके लिए जिलाधिकारी ने प्रशंसा किया। स्टेडियम के मैदान की भी नियमित रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद एवं मुशर्रफ़ खान उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow