जिलाधिकारी ने 18 नवीन एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर जनता को किया समर्पित

अलीगढ़। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा 18 नवीन एम्बुलेंस को कलैक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर जनसामान्य को समर्पित करते हुए रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह नवीन एम्बुलेंस आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त हैं और आपातकालीन स्थिति में मरीजों को त्वरित सहायता पहुंचाने में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन समयबद्ध, पारदर्शी व जनहितकारी रूप से किया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। जिले में 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा की 18 नई एम्बुलेंस प्राप्त हुई हैं। यह सभी एम्बुलेंस उन वाहनों के स्थान पर उपलब्ध कराई गई हैं, जिनकी निर्धारित सेवा अवधि पूरी हो चुकी है। मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा झंडी दिखाकर जनसामान्य की सेवा में समर्पित किया गया है। सीएमओ ने कहा कि नई एंबुलेंस की उपलब्धता से आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और आमजन को शीघ्र, सुलभ और प्रभावी सहायता प्राप्त हो सकेगी।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, 102 एंबुलेंस सेवा के क्षेत्रीय प्रबंधक नेहाल राजा, प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद, ईएमई हिरदेश कुमार, प्रेमपाल सिंह उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






