सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी संजय चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी का स्थलीय निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, जरनल वार्ड, टीकाकरण कक्ष सहित अन्य वार्डाे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा एवं उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से उनका हाल-चाल जाना तथा उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद उपकरणों व दवाओं के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर, आवास का गहनता से निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी के अधीक्षक सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






