शिक्षकगण घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरुक कर अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराए - जिलाधिकारी

Apr 8, 2025 - 21:21
 0  5
शिक्षकगण घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरुक कर अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराए - जिलाधिकारी

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में विशेष नामांकन अभियान के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी शिक्षकगण घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरुक कर अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराए। आउट ऑफ स्कूल कोई बच्चे छूटने नहीं चाहिए। टीचर पेरेंट्स मीटिंग आयोजित किया जाए। उन्होंने अभिभावक का दो मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया जिस पर फोन करके जानकारी प्राप्त की जाएगी। 

जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी कक्षा 5 व कक्षा 8 के बच्चों का डाटा गूगल सीट पर फीड कराए। कक्षा 8 पास करने वाले बच्चों का कक्षा 9 में एडमिशन सरकारी विद्यालय/एडेड विद्यालय में अवश्य होना चाहिए। इस कार्य में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यगण भी नामांकन बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने विद्यालयों की रंगाई पुताई समय से करने व शौचालय संचालित करने का निर्देश दिया। 

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य व अन्य संबंधित अधिकारी, शिक्षक आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow