कतर्नियाघाट में पर्यटन सत्र की हुई शुरुआत, वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने किया उद्घाटन

Nov 6, 2024 - 21:49
 0  9
कतर्नियाघाट में पर्यटन सत्र की हुई शुरुआत, वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने किया उद्घाटन
बहराइच। जनपद बहराइच में कतर्नियाघाट ईको पर्यटन सत्र का शुभारंभ बुधवार को भव्य तरीके से किया गया। सत्र की शुरुआत बुधवार छह नवम्बर को मुख्य अतिथि अरुण कुमार सक्सेना मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन पर्यावरण एंव जलवायु परिवर्तन विभाग के हाथों से शुभारंभ के साथ हुआ। 
बता दें कि इस बार पर्यटन सत्र का मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज में रखा गया, जिसमें बुधवार को दोपहर 2 बजे कतर्नियाघाट के नेचर इंटर प्रटेशन सेंटर (घड़ियाल सेंटर) पर भव्य तैयारियों के बीच वन विभाग, वन निगम, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ, गजमित्र (न्यूज़), बाघमित्र की टीम व स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में वन मंत्री द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में की शुरुआत वन मंत्री व विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
मंत्री सक्सेना ने पर्यटन मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटन के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों व उपलब्धियों को बताया गया। एफडी ने नेचर प्रटेशन सेंटर में मौजूद लोगों को प्रोजेक्टर पर जंगल व पर्यटन पर बनी वीडियो शॉर्ट फिल्म दिखाते हुए लोगों के इस पर्यटन सत्र की व्यवस्थाएं और विशेषताएं बताया। जिसके बाद उद्घाटन के दौरान मंत्री सक्सेना ने विधायक व वन विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ जिनान जिप्सी से जंगल सफारी व बोटिंग कर पर्यटन सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। पर्यटन प्रभारी वन दरोगा मयंक पांडे ने बताया कि पर्यटक सत्र के पहले दिन से ही कतर्नियाघाट व निशानगाड़ा रेंज के घने जंगलों में जंगल सफारी कर जंगल की सुंदरता का दीदार कर सकेंगे साथ ही गेरुआ नदी में बोटिंग का आनंद ले सकेंगे। 
पर्यटन सत्र के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री वन धन योजना के अंतर्गत कतर्नियाघाट के नेचर इंटर प्रटेशन सेंटर पर जनजाति महिलाओं द्वारा वन निगम के सहयोग से थारू हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें थारू कल्चर के तहत पेड़ पौधों से बने स्वदेशी उत्पादों का स्टॉल लगाया गया जसमें दो दर्जन से अधिक उत्पादों को बिक्री के लिए लगया गया जिसमें पिटरिया, गमला, टोकरी, चप्पल, पर्स, पावदान, टोपी आदि बिक्री हेतु लगाया गया।
उद्घाटन के दिन पहले ग्राहक गिरीजापुरी शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज के शिक्षक पुनीत गुप्ता रहे जिन्होंने एक टोपी 300 रुपए में खरीदी इस दौरान वह काफी खुश नजर आए उन्होंने कहा कि लोगों को स्वदेशी और हस्तशिल्प चीजों को खरीद कर जनजाति लोगों का हौसला बढ़ाना चाहिए। प्रदर्शनी स्टाफ की मुख्य कार्यकर्ता निर्मला ने बताया कि पर्यटन सत्र के सभी दिनों बिक्री के लिए ये सब उत्पाद यहां कतर्नियाघाट में केविन में मौजूद रहेगा पर्यटक इसकी खरीददारी उचित मूल्य पर कर सकते हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow