छठ पूजा के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण

Nov 6, 2024 - 21:57
 0  7
छठ पूजा के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण

बहराइच। छठ त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला के साथ ब्लाक रिसिया अन्तर्गत बलभद्दरपुर स्थित विश्रामघाट का निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी रिसिया एस.पी. गौतम को निर्देश दिया कि त्यौहार के अवसर पर साफ-सफाई के बेहतर प्रबन्ध के साथ-साथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाय तथा चूनाकारी भी करायी जाय। विश्रामघाट के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने घाट परिसर में स्थित धुरिया बाबा स्थल व राणी सती मन्दिर में दर्शन कर पूजाअर्चन किया। 

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल, सभासद अशोक शर्मा, ग्राम प्रधान ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष रिसिया दद्दन सिंह, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार यादव, ग्राम पंचायत सचिव महेश कुमार मिश्रा, लेखपाल राज किशोर शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरी, महेश अग्रवाल, अशोक शर्मा, संजय चिरानिया, महेश मिश्रा सहित संभ्रांतजन व गणमान्यजन तथा बड़ी संख्या श्रद्धालु व आमजन मौजूद रहे। रिसिया से लौटते समय डीएम व एसपी ने झिंगहाघाट व बेरिया का निरीक्षण कर घाट की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह को निर्देश दिया कि छठ पूजा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रखी जायें ताकि किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनपद में छठ पूजा के दृष्टिगत कुल 129 स्थल चिन्हित किये गये हैं। जहां पर श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई, प्रकाश इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। डीएम ने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा के दृष्टिगत बैरीकेडिंग करायी जाय तथा जहां पर पानी गहरा है वहां पर चेतावनी फ्लैग लगाये जायें तथा महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जाय। डीएम ने बताया कि सभी 129 स्थलों का नामित अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow