राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

Nov 6, 2024 - 21:37
 0  7
राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

बहराइच। डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैटमिंटन एसोसिएशन से सम्बद्ध स्व0 मदनलाल अग्रवाल स्मारक राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज इंदिरा स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर रवि गिरी महाराज ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, एमएलसी पदमसेन चौधरी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, नगर पालिका चेयरमैन सुधा देवी मौजूद रहीं।

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला अंडर-15 वर्ग में आर्यन चौहान लखनऊ व श्रेष्ठ शुक्ला के मध्य खेला गया, जिसमें श्रेष्ठ 30- 26 से विजयी रहे। दूसरा मुकाबला प्रदीप बहराइच व कार्तिक बहराइच के मध्य खेला गया, जिसमें कार्तिक ने 30- 21 से मुकाबला जीता। अथर्व लखनऊ व आयुष कानपुर के मध्य खेले गये तीसरे मुकाबले में आयुष कानपुर 30-14 से विजयी रहे। चौथा मुकाबला मो. आलियान बहराइच व कृष्णवर्धन बरेली के मध्य खेला गया। जिसमें कृष्णवर्धन 30-10 से विजय रहे। पांचवा मुकाबला प्रांजल लखनऊ व बहराइच के मध्य खेला गया, प्रांजल 30-7 से विजयी रहे। पारस लखनऊ व आलोक सिद्धार्थनगर के मध्य खेले गये छठे मुकाबले में पारस 30 -11 से विजयी रहे।

टूर्नामेंट के संयोजक श्याम करण टेकड़ीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता चार दिवस तक खेली जाएगी, प्रदेश के अंडर 15, अंडर 17, बालक- बालिका व पुरूष-महिला ओपेन सिंगल डबल्स संवर्ग के लगभग 250 खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। निर्णायक के रूप में शकील, बरखा गुप्ता, रिया सिंह, अंशराज, मोनिस खान व मैच कंट्रोलर प्रवीण राज मौजूद रहे। टूर्नामेंट समन्वयक ए.आर. अंसारी रहे। 

कार्यक्रम को ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, सचिव मनोज गुप्ता, जितेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, राना अनिल सिंह, सुरेश गुप्ता, राम किशोर गुप्ता, अनिल जायसवाल, पिंटू सोलंकी, क्रीड़ा अधिकारी आनंद श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में ओलंपिक एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक अशोक मातनहेलिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सोनी, महामंत्री बृजमोहन मातनहेलिया,  आशीष कंसल, डा. एन. सी. बावा, डाक्टर अनिल अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एम.एल.सी. पदमसेन चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला आशा व्यक्त की कि जिले के प्रतिष्ठित समाज सेवी स्वर्गीय मदन लाल अग्रवाल की याद में प्रत्येक वर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित होगी और निरन्तर इसका स्वरूप भी विस्तारित होता रहेगा। वक्तागण ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भद्रजनों के इस खेल में गुड स्पोर्ट्स मैन स्प्रिट के साथ शामिल हों। 

वक्तागण ने कहा कि खेल के मैदान ही हमें हार को खुले दिल से स्वीकार करने तथा पुनः प्रयास कर सफलता की नई इबारत लिखने की प्रेरणा देते हैं। वक्तगण ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के दूसरे जनपदों से आने वाले खिलाड़ियों का खेल देखकर आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिलेगा। वक्तागण ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जिले के दूसरे लोग भी प्रेरित होकर अन्य खेलों की प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आगे आयेंगे। प्रतियोगिता की शुरुआत में डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ल और एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी ने बैडमिंटन कोर्ट में उतरकर बैडमिंटन रैकेट से दो दो हाथ आजमाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow