जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन

Dec 31, 2024 - 21:52
 0  12
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन

अमेठी। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला में जिलाधिकारी ने उपस्थिति मीडिया बंधुओ से अपील करते हुए वर्तमान समय में जनपद में चल रही योजनाओं क्रमशः सोलर रूफटॉप सिस्टम की स्थापना, किसानों की फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी, पीएम आवास योजना तथा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के जन सामान्य में व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई। 

कार्यशाला में सर्वप्रथम परियोजना अधिकारी यूपीनेडा केशव चौरसिया ने आनग्रिड सोलर रूफटॉप प्लांट की स्थापना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 किलो वाट के सोलर रुफटाप पर रुपए 45000, 2 किलो वाट पर रुपए 90000, 3 किलो वाट तथा उससे अधिक किलोवॉट के प्लाट की स्थापना पर रुपए 108000 की सब्सिडी शासन द्वारा दी जाती है। 

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अपने घरों पर सोलर रूफटॉप लगवाए और अनुदान के साथ ही बिजली बिल से भी राहत पाए। उन्होंने बताया कि  प्लांट की अनुमानित लागत प्रति किलो वाट रुपए 65000 है। इस योजना के अंतर्गत लगाए गए सोलर पैनलों की कार्य क्षमता अवधि 25 वर्ष है सोलर प्लांट कमिश्निंग के उपरांत सब्सिडी डीबीटी द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी इस प्लांट को लगवाने के लिए मात्र 7 प्रतिशत की ब्याज दर से बैंक लोन की सुविधा भी उपलब्ध है 3 किलोवाट का प्लाट मात्र रुपया 1800 की आसान ईएमआई पर लगवा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए जन सामान्य बेवसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 

कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि सोलर रूफटॉप सिस्टम सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है इस योजना के तहत जन सामान्य अपने घरों पर सोलर सिस्टम लगवा कर अनुदान के साथ ही बिजली बिल में राहत भी मिलेगी। वहीं कार्यशाला में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर  डीटीओ दीपक कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद को टीबी मुक्त बनाने के लिए 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत टीबी मरीजों की पहचान करना उनके समुचित इलाज तथा जन जागरूकता को लेकर कार्य किया जा रहा है अब तक 80000 से अधिक संवेदनशील व्यक्तियों की जांच की गई है। सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी रोगी की जांच और इलाज की सुविधा मुफ्त उपलब्ध है। 

उन्होंने बताया कि टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है लेकिन शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है टीबी के लक्षण हैं दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, बुखार, रात में पसीना आना, मुंह से खून आना, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, वजन कम होना, भूख न लगना, थकान, गर्दन में गिल्टी आदि। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि इन लोगों में टीबी की संभावना ज्यादा होती है जो लोग 60 साल से ऊपर हैं, कुपोषित/कमजोर लोग, डायबिटीज रोगी, धूम्रपान एवं नशा करने वाले, इलाज प्राप्त कर रहे टीबी रोगियों के साथ रहने वाले, इलाज पूरा कर चुके टीबी रोगी, एचआईवी ग्रसित व्यक्ति, मलिन बस्तियों में रहने वाले आदि। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य टीबी के लापता रोगियों को खोजना, टीबी रोगियों की मृत्यु दर को कम करना, टीबी के नए व्यक्तियों को संक्रमित ना होने देना है। 

कार्यशाला में जिलाधिकारी ने मीडिया बंधुओ से इस योजना का जन सामान्य में व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील किया। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान समय में चल रही योजनाओं किसानों की फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के संबंध में जन जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रचार करने को कहा। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री आईडी स्वयं अथवा अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से बनवा लें अन्यथा की स्थिति में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन द्वारा फैमिली आईडी बनाए जाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया है इसके तहत हर परिवार की अपनी एक पहचान होगी इसमें राशन कार्ड धारक के अलावा शेष बचे हुए लोगों की फैमिली आईडी बनाई जानी है इसके तहत आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने में कोई परेशानी नहीं होगी साथ ही पेंशन आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिए फैमिली आईडी जरूरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्व जनपद में प्रारंभ हो रहा है इस योजना के तहत आवास विहीन परिवारों को पक्की छत मुहैया कराई जानी है जो पात्र लोग हैं इस योजना में अधिक से अधिक आवेदन कर सकें इसके लिए आप सभी लोग समय-समय पर अपने समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से उपरोक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते रहें जिससे अधिक से अधिक जन सामान्य उपरोक्त योजनाओं से लाभान्वित हो सके। 

कार्यशाला के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow