जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आजमगढ़। जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को डीएवी इण्टर कालेज में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कक्षा-9 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए 75 मॉडलों का बारीकी से निरीक्षण किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसमें प्रथम स्थान शादान खान रफी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल माहुल द्वारा बॉर्डर सिक्योरिटी रोबोटिक फोर्स, जिसमें रोबोट द्वारा देश की सीमा के आसपास किसी के आने पर ऑटोमैटिक फायर होने लगेगा, को दिया गया। द्वितीय स्थान सार्थक यादव एसकेडी विद्या मंदिर धनछुला आजमगढ़़ द्वारा सर्विंग रोबोट, जिसमें रोबोट द्वारा रेस्टोरेंट में खाना परोसा जाएगा, को दिया गया एवं तृतीय स्थान आदित्य यादव अमजद अली इंटर कॉलेज मुहम्मदपुर द्वारा सोलर एनर्जी मॉडल को प्राप्त हुआ तथा दो सांत्वना दिव्यांशु यादव डीएवीइंटर कॉलेज आजमगढ़ द्वारा एयर प्यूरिफाइंग सिस्टम एवं अर्चना कुमारी गांधी स्मारक इंटर कॉलेज मुबारकपुर आजमगढ़ को प्राप्त हुआ।
विज्ञान मॉडलों का मूल्यांकन तकनीकी मूल्यांकन समिति राजकीय पालिटेक्निक के प्रवक्तागण प्रेमानंद पटेल, नवीन नारायण सिंह, इ० कुलभूषण सिंह तथा अखिलेश यादव प्रवक्ता भौतिक विज्ञान डीएवी इंटर कॉलेज ने किया।
जिला समन्यवक इ० कुलभूषण सिंह ने बताया कि जनपद स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को क्रमशः रू0 5000, रू0 3000, एवं रू0 2000 तथा दो सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को 1000 रू0 प्रदान किया गया। जनपद स्तर पर 15 चयनित मॉडलों को मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है।
कार्यक्रम के अंत में जिला विज्ञान क्लब के सचिव तथा जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया तथा मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डीएवी इंटर कॉलेज, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, निस्वा गर्ल्स इंटर कॉलेज, सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल, डॉन बॉस्को स्कूल खोजापुर, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज मुबारकपुर, सहित लगभग 50 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज सुनील कुमार, भूपेश सिंह प्रवक्ता कारखिया, राम यादव कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक सहित डीएवी इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?