जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत करौंदी में लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Mar 12, 2025 - 17:29
 0  7
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत करौंदी में लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

अमेठी। शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन करने एवं ग्राम वासियों की शिकायतों के निस्तारण हेतु तहसील अमेठी अंतर्गत संग्रामपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत करौंदी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। 

चौपाल में जिलाधिकारी निशा अनंत ग्रामीणों के मध्य पहुंचकर उनसे सीधा संवाद स्थापित किया एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों से लाभ मिलने की जानकारी ली तथा उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं एवं उनके सुझावों को सुना एवं प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने एक-एक करके ग्रामवासियों से शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली, सर्वप्रथम उन्होंने ग्राम वासियों से राशन कार्ड एवं राशन मिलने की जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट के हिसाब से पूरा राशन दिया जाता है ग्रामीणों द्वारा कोटेदार की सराहना की गई जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति हो तो उसका भी राशन कार्ड बनाया जाए। 

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान सीमा यादव से पंचायत भवन बने होने की जानकारी ली तथा उसमें पंचायत सचिव, लेखपाल, पंचायत सहायक के बैठने की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्धारित तिथियों में पंचायत भवन में बैठकर ग्रामवासियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा तहसीलदार अमेठी को लेखपालों के आवंटित ग्राम पंचायतों में पंचायतवार रोस्टर जारी करने को कहा। 

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम वासियों से पेंशन योजना का लाभ मिलने की जानकारी ली, पंचायत सचिव ने बताया कि ग्राम पंचायत में 74 वृद्धावस्था पेंशन, 37 निराश्रित पेंशन के लाभार्थी हैं जिनको पेंशन दी जाती है जिलाधिकारी ने पेंशन के लंबित आवेदनों का परीक्षण करते हुए उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम वासियों से गांव में शौचायलयों के निर्माण एवं गांव में साफ सफाई के बारे में जानकारी ली एवं समुचित साफ सफाई कराए जाने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए। 

वही चौपाल में कुछ ग्राम ग्रामीणों द्वारा आवास ना मिलने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में नवीन आवास का सर्वे चल रहा है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की आवास की पात्रता का सर्वे पूरी ईमानदारी से करें जो लोग पात्र हैं उनका ही नाम आवास सूची में सम्मिलित किया जाए तथा पात्रता सूची को पंचायत भवन में चस्पा भी किया जाए। 

ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल ना लगाए जाने की शिकायत किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से मामले की जानकारी ली, अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि ग्राम पंचायत में वर्तमान में जल जीवन मिशन का कार्य प्रगति पर है कुछ घरों को छोड़कर प्रत्येक घर में टोंटी लगाई जा चुकी है शेष का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही ग्राम वासियों द्वारा गांव की छोटी-मोटी समस्याओं से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिसके निस्तारण हेतु डीएम ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 

चौपाल में डीएम ने कहा कि सभी लोग मिलकर गांव के विकास के हित में कार्य करें। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता की। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया कि समूह से जो पैसे लेती हैं उससे पशुपालन, पढ़ाई, घर बनाने एवं अन्य रोजगार व उद्यम का कार्य करती है लिए गए पैसे का समय से भुगतान भी करती हैं। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत करौंदी का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण किया। 

ग्राम भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि पेयजल परियोजना के तहत स्थापित की गई पानी की टंकी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पानी देने के टाइम की जानकारी जिस पर ऑपरेटर द्वारा बताया गया कि टंकी भरने में ज्यादा टाइम लगता है जिस पर अधिशाषी अभियंता जल निगम द्वारा सही कराने को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पाया कि टोटियां हिल रहीं है, जगह जगह पर लीकेज व उनकी ग्राउटिंग नहीं की गई है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को कार्यदायी संस्था से स्पष्टीकरण एवं जल्द से जल्द ग्राउटिंग, लीकेज इत्यादि जैसी समस्याओं को ठीक कराने के निर्देश दिए। 

चौपाल के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम एके सिंह, तहसीलदार अमेठी नरेंद्र यादव, खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर, ग्राम प्रधान सीमा यादव, लेखपाल उमेश यादव, थानाध्यक्ष संदीप राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow