अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने किया रेलवे स्टेशन और गौरीगंज रेन बसेरे का निरीक्षण

Dec 19, 2024 - 20:37
 0  5
अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने किया रेलवे स्टेशन और गौरीगंज रेन बसेरे का निरीक्षण

गौरीगंज (अमेठी)। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन और रेन बसेरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों और रेन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन और रेन बसेरे में अलाव जलाने के लिए लकड़ी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होनी चाहिए।

श्री गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रेन बसेरे में ठहरने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कंबल, बिस्तर, और अलाव की व्यवस्था ऐसी हो कि ठंड से राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए हर जगह अलाव की व्यवस्था की जाए और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। रेन बसेरे और रेलवे स्टेशन पर किसी को भी ठंड के कारण परेशानी न हो, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है।

इस पहल के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की। लोगों का कहना है कि अपर जिलाधिकारी का यह कदम ठंड के मौसम में बड़ी राहत देगा। अधिकारी सक्रिय दिखे और निरीक्षण के दौरान दिए गए आदेशों को लेकर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow