जनता की सेवा के लिए हमेशा समर्पित हैं, भावी जिला पंचायत सदस्य - दिनेश यादव
सुल्तानपुर। ग्राम सभा बाबा का पुरवा, साहपुर के निवासी भावी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 32 से दिनेश यादव जनता के लिए हमेशा के लिए समर्पित होने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड की देवतुल्य जनता हमें अपना आशीर्वाद दिया तो एक नया मुकाम खड़ा करने कार्य करेंगे।
दिनेश यादव ने कहा कि लगातार 5 वर्षों से जनता के बीच में सुख दुख में हमेशा लोगों के बीच में रहता हूं और जिस लायक रहता हूं गरीब असाहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल से लेकर खाने पीने की वस्तुओं को लेकर जनता के बीच में बना रहता हूं। साथ में अपने क्षेत्रवासियों को अवगत कराया है कि हम हमेशा मिलने वाला व्यक्ति हूं, शांति आटोमोबाइल्स के नाम से अमहट एवं अलीगंज बाजार में दुकान हैं। दिनेश यादव दोनों जगह हमेशा रहते हैं और लगातार अपने क्षेत्र के ग्राम सभा आने वाले रंकेडीह, सरकंडेडीह, बाबा का पुरवा, शाहपुर, हसनपुर, इस्लामगंज, दुल्लापुर, रूपापुर, चितईपुर, देवलपुर, मकदूमपुर, रैपुरवा आदि गांवों की जनता से लगातार मिलते-जुलते रहते हैं और सभी कार्यक्रमों में शामिल भी रहते हैं।
What's Your Reaction?