अपर जिलाधिकारी ने किया इफको केंद्र का निरीक्षण
अमेठी। किसानों को समय पर और समान रूप से खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने गौरीगंज स्थित इफको क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद वितरण प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर किसान को समय पर और जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि वितरण में पारदर्शिता और व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए।
अपर जिलाधिकारी ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और आश्वासन दिया कि खाद की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहेगी। किसानों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम खाद संकट से बचाव में महत्वपूर्ण होगा।
निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी और इफको केंद्र के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि केंद्र पर अनावश्यक भीड़भाड़ न हो और किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी तरह की असुविधा न हो।
What's Your Reaction?