अमेठी में क्रांतिकारी बदलाव, पत्रकारिता की कमान अब बरनवाल के नाम

Dec 23, 2024 - 16:11
 0  9
अमेठी में क्रांतिकारी बदलाव, पत्रकारिता की कमान अब बरनवाल के नाम

अमेठी। विकासखंड शुकुल बाजार के प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में क्रांति पत्रकार परिषद की विशेष बैठक आयोजित की गई। केंद्रीय प्रमुख क्रांतिकारी संपादक अनिल दूबे ‘आजाद’ के निर्देश पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी आनंद शुक्ला ने की। बैठक में निष्पक्ष, निर्भीक और नैतिक पत्रकारिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

बैठक के दौरान संगठन की इकाइयों के पुनर्गठन और पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से आदित्य बरनवाल को क्रांति पत्रकार परिषद अमेठी का जिला अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर जिलाप्रभारी ने पत्रकारों से निष्ठा और ईमानदारी के साथ समाज को जागरूक और सशक्त बनाने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश शुक्ला ने किया। बैठक में शिवांशु मिश्रा, दीपक कुमार पाठक, रामधनी शुक्ला, दीपक यादव, सफीर अहमद, रामप्रकाश यादव, दयाराम सरोज सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

संगठन ने सभी पत्रकारों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने और निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प दिलाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow