अलिया बुलबुल में आयोजित शिविर में 2900 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण

Dec 3, 2024 - 21:24
 0  1
अलिया बुलबुल में आयोजित शिविर में 2900 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण

बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण के शुभारम्भ अवसर पर विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत अलिया बुलबुल में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 372 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि का वितरण, 37 मरीजों को ई-संजीवनी के माध्यम से टेली मेडिसिन दिया गया। 

इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर 70 वर्ष से अधिक आयु 87 बुज़ुर्गों सहित कुल 268 लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाये गये। शिविर के दौरान 49 लोगों को चश्मा, 01-01 कुष्ठ रोगी को जूता एवं ड्रग कीट, 05 टी.बी. रोगियों को गोद लेने, 06 नवविवाहिताओं को शगुन किट, 425 लोगों को आभा आईडी, 11 गर्भवती महिलाओं व 29 बच्चों का टीकाकरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा वारसत, धारा 24, अतिक्रमण मुक्त, खतौनी सुधार, घरौनी वितरण, खतौनी की नकल फार्मर रजिस्ट्री, आय जाति निवास वादों के निस्तारण से सम्बन्धित 310 मामलों का निस्तारण किया गया। 

कृषि विभाग द्वारा लगाये स्टाल के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री के 71, पी.एम. किसान सम्मान निधि के 23 एवं फसल बीमा से सम्बन्धित 15 आवेदन पत्र प्राप्त/निस्तारित किये गये। इण्डियन बैंक द्वारा लगाये गये स्टाल के माध्यम से केवाईसी के 07, नवीन खाता के 05, जेजेवाई के 05, एपीवाई के 01 तथा 38 खातों को आधार से लिंक करने की कार्यवाही की गई। श्रम विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत 38 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। आपूर्ति विभाग द्वारा 55 राशन कार्डधारकों की केवाईसी, महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या सुमंगला योजना के 42 आवेदन पत्र को स्वीकृत करने तथा 28 नये आवेदन प्राप्त किये गये हैं।

संतृप्तिकरण शिविर के दौरान समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पेंशन से सम्बन्धित 20 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण, पशुपालन विभाग द्वारा 461 पशुओं का टीकाकरण, 79 का उपचार, 04 पशुधन बीमा, पशुपालन घटक अन्तर्गत 03 केवाईसी के साथ-साथ मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 03 परिवारों को गोदान किया गया। मनरेगा योजना के तहत 25 श्रमिकों को जाबकार्ड, 05 का पंजीकरण तथा 02 नये आवेदन प्राप्त किये गये। 

शिविर के दौरान कौशल विकास मिशन अन्तर्गत 27 लोगों का पंजीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय के 16 आवेदन-पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत आवास आवंटन हेतु 155 आवेदन-पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत 02 समूहों का गठन किया गया तथा आर.एफ. से सम्बन्धित 06 व सीआईएफ के 11 प्रपत्रों को पूर्ण करने की कार्यवाही की गई तथा 02 सी.सी.एल. को स्वीकृति प्रदान की गई। मत्स्य पालन विभाग द्वारा मत्स्य पालन हेतु 16, जल निगम द्वारा वाटर टेस्टिंग के 92 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। लघु सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग के लिए 08 तथा विद्युत विभाग द्वारा बिल संशोधन के लिए 07 एवं मीटर बदलने के लिए 03 प्रार्थना-पत्र प्राप्त किये गये। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow